मातु पिता जग जाए तो बिजी हूं ना लिखी हो कछु बाल भलाई इसका हिंदी अनुवाद क्या होगा
Answers
Answered by
3
Answer:
गोस्वामी तुलसीदास के जन्म के विषय में एकाधिक मत हैं । बेनीमाधव दास द्वारा रचित गोसाईं चरित और महात्मा रघुबरदास द्वारा रचित तुलसी चरित, दोनों के अनुसार तुलसीदास का जन्म 1497 में हुआ था। शिवसिंह 'सरोज' के अनुसार सं. 1583 (1526) के लगभग हुआा था। प. रामगुलाम द्विबेदी इनका जन्म सं. 1589 (1532) मानते थे। यह निश्चित है कि ये महाकवि सोलहवीं शताब्दी में विद्यमान थे।
तुलसीदास मध्यकाल के उन कवियों में से हैं, जिन्होंने अपने बारे में जो थोड़ा-बहुत लिखा है, वह बहुत काम का है।
तुलसी का बचपन घोर दरिद्रता एवं असहायावस्था में बीता था। उन्होंने लिखा है, "माता-पिता ने दुनिया में पैदा करके मुझे त्याग दिया। विधाता ने भी मेरे भाल (भाग्य) में कोई भलाई नहीं लिखी"-
Similar questions