Hindi, asked by saritaa086, 7 hours ago

माता पिता की सेवा पर निबंध 100-150 words

Answers

Answered by nishanikumari23
2

Explanation:

इस जीवन में हर किसी व्यक्ति को एक जीवन साथी या मित्र की आवश्यकता होती है जो उससे हमेशा प्यार करें और जीवन भर उसकी मदद करें। परंतु जीवन में एक बात तो सत्य है हर किसी प्रेम की तुलना में माता पिता का प्रेम सबसे ऊपर होता है।

एक पिता के सहज और निर्मल प्रेम को किसी भी अन्य प्रेम से तुलना नहीं किया जा सकता है। माता-पिता वह होते हैं जो अपनी संतान की खुशी के लिए हर दुख हंसते-हंसते सह जाते हैं।

मां वह होती है जो 9 से 10 महीने तक अपनी संतान को पेट में रखकर हर दुख कष्ट को सहते हुए जन्म देती है। चाहे बच्चे जितनी भी बुरी हरकते करें कभी भी माता-पिता के मन में उनके प्रति घृणा की भावना उत्पन्न नहीं होती है।

अगर बच्चों का तबीयत खराब हो जाए तो माता-पिता से ज्यादा चिंतित और दुनिया में कोई नहीं होता है। दूसरी ओर पिता और माता रात दिन परिश्रम करते हैं ताकि उनके बच्चे का भविष्य उज्ज्वल हो सके।

वह अपने काम के साथ-साथ बच्चों के साथ खेलते हैं उन्हें स्कूल छोड़ने जाते हैं और साथ ही उनका ख्याल भी रखते हैं। माता-पिता बिना किसी मोह माया के अपने बच्चो की परवरिश करते हैं ऐसे में हर एक संतान का यह कर्तव्य है कि वह अपने माता पिता की जीवन भर सेवा करें। माता-पिता की सेवा और देखभाल करने वाला व्यक्ति हमेशा जीवन में सफल होता है।

रामायण में भगवान् श्री राम के माता-पिता की सेवा को कोई भूल नहीं सकता है। परन्तु अगर इस आधुनिक युग में अगर कोई व्यक्ति अपने माता-पिता की सेवा ही करे तो बहुत है। अब एक ऐसा समय आ चूका है कि लोग पैसे और सफलता के पीछे ही भाग रहे हैं और माता-पिता को भूलते जा रहे हैं।

कुछ ऐसे क्रूर संतान भी हैं जो माता-पिता को वृद्ध हो जाने पर वृद्धाश्रम में छोड़ आते हैं। लालत है ऐसे बच्चों को जो अपने माता-पिता के अंतिम समय में उन्हें छोड़ देते हैं। क्या इसी दिन के लिए वो माता-पिता अपनी जान न्योछावर करके उस संतान का लालन पालन करते हैं।

Answered by Anonymous
1

\huge\boxed{\dag\sf\red{ANSWER}\dag}

✯माता पिता की सेवा

माता-पिता जीवन के एक महान उपहार हैं। मैं उनके बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकता। वे बहुत प्यार करते हैं और हमेशा मेरा ख्याल रखते हैं। मेरे पिता एक वास्तुकार हैं और एक महान डिजाइनर हैं। वह बहुत ही दयालु और मेहनती व्यक्ति हैं। वह मुझसे बहुत प्यार करते हैं और मेरी सभी जरूरतों का ख्याल रखते हैं।

कभी-कभी वह मेरे लिए सुंदर उपहार लाता है। वह मुझे बाहर ले जाता है और मेरे जीवन को खुशियों और आनंद से भर देता है। वह मुझे घर पर पढ़ाते भी हैं और मेरा होमवर्क पूरा करने में मेरी मदद करते हैं। मेरी मां एक गृहिणी हैं और बहुत केयरिंग भी हैं। वह घर का बहुत ध्यान रखती हैं और हम सबके लिए स्वादिष्ट खाना बनाती हैं। वह मुझे सुबह स्कूल और शाम को पार्क ले जाती है। . । जब मैं बड़ा हो जाऊंगा तो मैं भी उनका ख्याल रखूंगा।

माता-पिता की सेवा एवं सम्मान करने पर आयुष्मान भव, खुश रहो आदि आशीर्वाद प्राप्त होते हैं। वृद्धजनों का आशीर्वाद हृदय से मिलता है। .माता-पिता के समान पवित्र इस संसार में दूसरा कोई भी नहीं है। इसलिए हमें माता पिता की सेवा करनी चाहिए।

\huge\boxed{\dag\sf\red{Thanks}\dag}

Similar questions