Hindi, asked by rachit715, 5 months ago

माता पिता माता पिता का आपके प्रति एवं आपका मैं अपने माता-पिता के प्रति जो प्रेम भावे उसे लिखिए माता के आंचल पाठ से​

Answers

Answered by Anonymous
2

उत्तर⤵

मैं जीवन में अपने परिवार का सपना पूरा करना चाहती और मेरे परिवार का सपना यह है कि मैं बड़े होकर कोई बड़ा काम हासिल करोगे और अच्छे कर्म करो और नाम रोशन करो और मैं जरूर अपने परिवार का सपना पूरा करूंगीI मैं इसके लिए बहुत परिश्रम कर रही हूं और करती रहूंगी जब तक कि मैं परिवार को सपना पूरा ना करो और मैं कुछ भी कर सकती हूं बड़े होकर बस मुझे कोई कामयाबी मिलनी चाहिएI मुझे यह सुनहरा मौका मिला है तो मैं जरूर करूंगी यह मेरे लिए खुद किस्मत की है कि मैं अपने परिवार का सपना पूरा करूंगी और मुझे आशा है कि करूंगी अब भगवान मेरे साथ हमेशा थे, हैं, और रहेंगे मुझे यकीन है क्योंकि मैं अच्छे कर्म करने का कोशिश करती हूं और मुझे पता है जो अच्छे कर्म करते हैं उसके घर भगवान हमेशा रहते हैंI अगर आप सिर्फ भगवान पर भरोसा करते हैं तो आपको वही मिलेगा जो आपके भाग्य में लिखा है लेकिन अगर आप आत्मविश्वास करते हैं तो भगवान और कुछ लोग यह लिखेंगे आपके भाग्य में जो आप चाहते हैं आदि और और मैं आत्मविश्वास करती हूं इसलिए मेरे भाग्य में यही लिखेंगे भगवान जो मैं चाहती हूंI

Answered by ItZzMissKhushi
2

Answer:

मनुष्य का जीवन अनेक उतार-चढ़ावों से होकर गुजरता है । उसकी नवजात शिशु अवस्था से लेकर विद्‌यार्थी जीवन, फिर गृहस्थ जीवन तत्पश्चात् मृत्यु तक वह अनेक प्रकार के अनुभवों से गुजरता है ।

अपने जीवन में वह अनेक प्रकार के कार्यों व उत्तरदायित्वों का निर्वाह करता है । परंतु अपने माता-पिता के प्रति कर्तव्य व उत्तरदायित्वों को वह जीवन पर्यत नहीं चुका सकता है । माता-पिता से संतान को जो कुछ भी प्राप्त होता है वह अमूल्य है । माँ की ममता व स्नेह तथा पिता का अनुशासन किसी भी मनुष्य के व्यक्तित्व निर्माण में सबसे प्रमुख भूमिका रखते हैं ।

किसी भी मनुष्य को उसके जन्म से लेकर उसे अपने पैरों तक खड़ा करने में माता-पिता को किन-किन कठिनाइयों से होकर गुजरना पड़ता है इसका वास्तविक अनुमान संभवत: स्वयं माता या पिता बनने के उपरांत ही लगाया जा सकता है । हिंदू शास्त्रों व वेदों के अनुसार मनुष्य को 84 लाख योनियो के पश्चात् मानव शरीर प्राप्त होता है । इस दृष्टि से माता-पिता सदैव पूजनीय होते हैं जिनके कारण हमें यह दुर्लभ मानव शरीर की प्राप्ति हुई ।

Explanation:

Similar questions
Math, 10 months ago