Hindi, asked by darmrajsam, 2 months ago

मित्र एक दूसरे के सुख - दुख को समझकर परस्पर सहारा बनते है। “टोपी सुक्ला” पाठ के आधार पर इस बात को स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by LegendgamerN
3

Answer:

I am from jyothinikethan kerala and here is your answer

Explanation:

‘टोपी शुक्ला’ पाठ से यह बात स्पष्ट हो जाती है कि मित्रता और आत्मीयता जाति व भाषा के बंधनों से परे होते हैं। टोपी की मित्रता इफ्फ़न के साथ होती है। दोनों का धर्म और भाषा अलग-अलग है। फिर भी दोनों की मित्रता प्रगाढ़ है। दोनों एक दूसरे के सुख: दु: ख के साथी हैं। टोपी को अपनी दादी से ज्यादा लगाव इफ्फ़न की दादी से है। उनसे उसका मन मिलता है। वह इफ्फ़न और दादी के साथ अधिक-से-अधिक समय बिताना चाहता है। जिस प्यार के लिए वह घर में तरसता था वह उसे इफ्फ़न के घर मिला। तभी तो इफ्फ़न की दादी की मृत्यु पर उसने सांत्वना देते हुए कहा था कि तुम्हारी दादी की जगह मेरी दादी मर जाती तो अच्छा होता।

Similar questions