मित्र को अपने बड़े भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए पत्र लिखिए
Answers
Answered by
20
Answer:
प्रिय मित्र,
सदर नमस्कार,
तुम्हे यह जानकार अति हर्ष होगा कि मेरे बड़े भाई कौशल का शुभविवाह 25 नवम्बर को होना निश्चित हुआ है . बारात बस द्वारा प्रातः ५ बजे सहारनपुर के लिए प्रस्थान करेगी . विवाह की इस शुभबेला पर तुम सपरिवार आमन्त्रित हो . कृपया निश्चित तिथि से एक -दो दिन पूर्व आकर कृतार्थ करें ,जिससे हम सब मिलकर विवाह के उत्सव का आनंद ले सकें।
तुम्हार मित्र
राम
Similar questions