Hindi, asked by banshroop9977, 11 months ago

मीत्र को भाई के विवाह पर चलने के लिए निमंत्रण पत्र​

Answers

Answered by 777krrish
6

Explanation:

आबू रोड़ अजमेर,

30/1/2018

प्रिय श्याम

मै अत्यंत आनन्द के साथ तुम्हे समाचार दे रहा हु कि 2 जून 2018 को मेरे बड़े भाई का विवाह सम्पन्न होगा. बारात बस के द्वारा इलाहबाद जाएगी. तुम्हारी उपस्थिति से इस शुभ अवसर पर हम सब लोगों के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात होगी. उस दिन के समारोह में तुम्हे कई पुराने मिल पाने की प्रसन्नता होगी, आज यही समाप्त करता हू. भेंट होने पर विस्तार से बातें होगी.

सदैव तुम्हारा

ऋष

here is ur ans

Answered by lakshaymittal4363
0

Answer:

आबू रोड़ अजमेर,

30/1/2018

प्रिय श्याम

मै अत्यंत आनन्द के साथ तुम्हे समाचार दे रहा हु कि 2 जून 2018 को मेरे बड़े भाई का विवाह सम्पन्न होगा. बारात बस के द्वारा इलाहबाद जाएगी. तुम्हारी उपस्थिति से इस शुभ अवसर पर हम सब लोगों के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात होगी. उस दिन के समारोह में तुम्हे कई पुराने मिल पाने की प्रसन्नता होगी, आज यही समाप्त करता हू. भेंट होने पर विस्तार से बातें होगी.

सदैव तुम्हारा

ऋष

Explanation:

Similar questions