Hindi, asked by jashang, 1 year ago

मित्र के घर चोरी की खबर सुनकर मित्र को सांत्वना पत्र

Answers

Answered by mchatterjee
124
९९/डी पाइप‌ रोड
नई दिल्ली

प्रिय सोनल

मुझे बहुत बुरा लगा यह बात सुनकर की विगत रात तुम्हारे घर में चोरी हुई। जिसमें तुम्हारी मम्मी के गहने और पापा के पैसे भी चोरी हो गए। तुम्हारी साइकल भी चोरी हो गई।

तुम उदास न हो तुम सबको चोर ने कुछ नहीं किया। यह बहुत खुशी की बात है।रही बात गहनों और पैसों की तो तुम लोग पुलिस में शिकायत दर्ज करो। देखना चोर अवश्य पकड़ ‌‌‌में आ जाएगा।

धैर्य रखो और अपने माता-पिता के साथ रहो।

तुम्हारी पूजा।
Similar questions