Hindi, asked by ritunjay2007, 2 months ago

मित्र को ईद की शुभकामनाएं देते हुए संदेश लिखिए
Please send correct answers only.

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

Explanation:

बी 15

निलोठी,  

चंद्र विहार,

नई दिल्ली-110041

22.05.2019

प्रिय मित्र अली,

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,

इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,

हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी,

यही अल्लाह से है, दुआ हमारी।

ईद मुबारक

मैं आशा करता हूँ कि तुम कुशल मंगल होगेl मैंने यह पत्र तुम्हें ईद की शुभकामनाएं देने के लिए लिखा हैl मैं इस बार  ईद पर तुमसे मिलने तुम्हारे घर नहीं आ पाऊंगा क्योंकि मेरी परीक्षा नजदीक आ रही हैl  मैं इस पत्र के जरिए तुम्हें और तुम्हारे परिवार को ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं भेज रहा हूँ |

धन्यवाद

तुम्हारा प्रिय मित्र

राज

Thank you hope it helps

Answered by divyadivuu
0

Answer:

ईद उल फितर (heading)

दिनांक - 7/3/2023 सुब-7.00

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा, इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा

मैं आशा करता हूँ कि तुम कुशल मंगल होगे। मैंने यह पत्र तुम्हें ईद की शुभकामनाएं देने के लिए लिखा है। मैं इस बार ईद पर तुमसे मिलने तुम्हारे घर नहीं आ पाऊंगा क्योंकि मेरी परीक्षा नजदीक आ रही है। मैं इस पत्र के जरिए तुम्हें और तुम्हारे परिवार को ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं भेज रहा हूँ ।

..

Similar questions