Hindi, asked by tomandjerry090, 19 days ago

मित्र को जीवन में सफलता पाने हेतु मेहनत की आवश्यकता पर बल देने हेतु पत्र लिखिए​

Answers

Answered by nagarjunabarik71
1

Answer:576 सेक्टर 10 पंचकूला

प्रिय मित्र

नमस्कार

हम सब यहां कुशल मंगल हैं और आशा करते है कि आप भी वहां सकुशल होंगे। में आपको यह पत्र आपको अपने जीवन में सफलता पाने कि प्रेरणा देने लिए लिख रही हूं।

किसी भी कार्य को करने के लिए परिश्रम की आवश्यकता होती है। हमारे अंदर वह कार्य करने के लिए हिम्मत और साहस होना आवश्यक है। परिश्रम करना कार्य का मूल जड़ है जिसके बिना कार्य कभी सफल नहीं होता। में आपको यही प्रेरणा देना चाहती हूं कि आप किसी भी कार्य को करते समय अपना कार्य बड़े ही ध्यान से करें और उसमें बड़ों की सहायता अवश्य लें।

आशा करती हूं कि आपको मेरी बात समझ आ गई होगी। भाई को प्यार। तुम्हारी माता की मेरा प्रणाम बताना।

तुम्हारी प्रिय

अंकिता

Similar questions