Hindi, asked by Anonymous, 10 months ago

मित्र को जन्म-दिवस पर बधाई-पत्र। 

Mitra ko Janam – Divas par Badhai Patra

Give right answer​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

\huge\mathcal\pink{Answer}

नई दिल्ली

22 अक्तूबर 2018

प्रिय : रमेश

मधुर मिलन

तुम्हारा पत्र मिला ! तुम्हारा पत्र पढ़कर मेरा मन ख़ुशी से झूम उठा। मुझे तो पहले ही आशा थी के तुम इस वार भी परीक्षा में जरूर ही प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होंगे परन्तु यह जानकर कि तुमने परीक्षा में प्रथम श्रेणी के साथ -साथ प्रथम स्थान भी हासिल किया है। मेरे हर्ष की सीमा नहीं रही। में तो सदैव यही कामना करता हूं के तुम्हे जीवन की प्रत्येक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने का सौभाग्य मिलता रहे। अपने पिता को मेरी ओर से चरण वंदना कहना मत भूलें।

सद्भावनाओं एवं शुभकामनाओं सहित ,

तुम्हारा मित्र

मोहन

Answered by samikshagosavi2505
0

Answer:

त्रिपुरा

13 मार्च 2003

प्रिय मित्र ‘अ’

सप्रेम नमस्ते ।

तुम्हारा पत्र मिला । मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि इस बार तुम्हारे जन्म दिन पर तुम्हारे विद्यालय की भी छुट्‌टियाँ रहेंगी । यह अच्छी बात होगी क्योंकि इस बार दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले तुम्हारे सहपाठी (Class fellows) भी तुम्हारे जन्मदिन पर आ सकेंगे और जन्मदिन पहले से अधिक धूमधाम से मनेगा ।

मैं अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ अवश्य आऊंगा । अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना । अपनी हार्दिक शुभकामनाओं के साथ ।

तुम्हारा मित्र

Hope you like this answer

Mark me as brainlist!!!!!!!

Similar questions