मित्र के जन्मदिन पर ना आ पाने के लिए मित्र को पत्र लिखिए।
Answers
१७३ विकास नगर
नोयडा ,उत्तर प्रदेशदिनांक -
दिनांक - १७/०५/२०१७
प्रिय रमेश ,
नमस्कार
आशा है कि तुम सकुशल होगे . तुम्हारे जन्म दिन का निमंत्रण पत्र मिला था . दो दिन से मैं बुखार और खाँसी से पीड़ित हूँ ,जिस कारण मैं नहीं आ सका . तुम मुझे क्षमा कर देना . जन्मदिन पर तुम्हे बहुत सी शुभकामनाएं .यह दिन तुम्हारे जीवन में बार - बार आय . चाची जी व चाची जी को नमस्कार कहना .
शुभकामनाओं के साथ .
तूम्हारा मित्र
(ur name)
HOPE THIS HELPS AND PLZ MARK AS BRAINLIEST
Answer:
Explanation:
स्मिता मिगलानी
231, सैक्टर-14
गुड़गाँव
13.3.2014
प्रिय सोनाली
स्नेह !
आशा है, तू आनंदपूर्वक होगी। अपने सोलहवें जन्मदिवस के बाद तेरे जीवन में खुशहाली और अधिक बढ़ गई होगी। मैं चाहती थी कि तेरे जन्मदिवस पर अवश्य तेरे पास होती। खूब खाती-पीती, नाचती-गाती और मज़ा करती। परंतु यह हो न सका। तुम जानती हो, मेरी वार्षिक परीक्षाएँ समाप्त नहीं हुई हैं। तुम्हारे जन्मदिवस वाले दिन भी मेरी परीक्षा थी। इसलिए मन मार कर रह गई।
तुझे ढेरों-ढेर बधाइयाँ ! भगवान करे, जीवन की सारी खुशियाँ तुझ पर न्योछावर हों। मैं कभी फिर आकर तुझसे पार्टी लूंगी तेरे लिए एक मनमोहक उपहार मेरे पास बँधा रखा है। परीक्षाएँ समाप्त होते ही तेरे पास आ धमकूँगी।
तेरी सखी