Hindi, asked by rajashriP01, 2 months ago

मित्र के जन्मदिन पर उपहार देने के लिए पिता-पुत्र का संवाद

Answers

Answered by ayushvaishnav2511200
5

Answer:

बेटा-नमस्ते पिताजी! मुझे आपसे कुछ बात करनी है

पिता-क्या बात है बेटा

बेटा-पिता जी बात कुछ यह है मित्र का जन्मदिन आ रहा है

और मुझे कुछ के लिए उपहार खरीदना है

पिता-हां बेटा जो तुम्हें पसंद लगे वह ले लो अपने मित्र के लिए

बेटा-जी पिताजी लेकिन मैं अपने मित्र के लिए क्या खरीदु

पिता-बेटा जो तुम्हारे मित्र को सबसे ज्यादा प्रिय वस्तु लगे जो तुम्हें पता हो कि वह उसे अच्छी लगती है वह ले लो

बेटा-पिताजी उसे किताबें पढ़ने में बहुत रुचि है तो क्या मैं बाहर चीज ले लूं उसके लिए

पिता-ठीक है बेटा अपने मित्र के लिए कुछ किताबें अच्छी ले लेना

बेटा-धन्यवाद पिताजी आपने मेरी एक समस्या हल कर दी

पिता-अरे बेटा मैं तुम्हारा पिता हूं तुम्हारी हर समस्या दूर करना मेरा फर्ज है

Similar questions