Hindi, asked by vivekhetam82, 9 months ago

२) मित्र के जन्मदिन पर उसे बधाई देते हुए पत्र लिखिए।
-

Answers

Answered by ItzRadhe04
40

______________________________

  \huge \bf \mathbb{QUESTION}

अपने मित्र के जन्म-दिन के अवसर पर उसे बधाई-पत्र लिखिए ।

  \huge \bf \mathbb{ANSWER}

सेक्टर 17

राम , नई दिल्ली ।

19 सितंबर , 2020

प्रिय राम ,

नमस्कार!

‎ ‎ ‎ ‎ ‎आपके हाथ का लिखा हुआ निमंत्रण-पत्र प्राप्त हुआ । पढ़कर तन-मन पुलकित हो उठा । अपने अपने जन्म-दिन के उत्सव पर मुझे निमंत्रित किया है , इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद । इस शुभ अवसर पर मेरी ओर से बहुत-बहुत हार्दिक बधाई । मैं इश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपको जीवन की हर खुशी मिले । मैं तो यही कहूंगा कि 'तुम जियो हजारों साल' , साल के दिन हों पचास हजार!' मैं इस अवसर पर अवश्य आऊंगा ।

घर में बड़ों को प्रणाम और छोटों को प्यार!

तुम्हारा शुभचिंतक ,

तन्मय‌ चौहान

______________________________

Answered by soumyasingh77
11

Explanation:

Here ur solution

Mark as brainleist

Attachments:
Similar questions