Hindi, asked by Anonymous, 3 months ago

मित्र के जनमदिन पर उसे बधाई देते हुए पत्र लिखै|
STD:8 letter writing please send a photo of this letter I have to send today it's last day (please please please)​

Answers

Answered by Anonymous
2

त्रिपुरा

13 मार्च 2003

प्रिय मित्र ‘अ’

सप्रेम नमस्ते ।

तुम्हारा पत्र मिला । मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि इस बार तुम्हारे जन्म दिन पर तुम्हारे विद्यालय की भी छुट्‌टियाँ रहेंगी । यह अच्छी बात होगी क्योंकि इस बार दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले तुम्हारे सहपाठी (Class fellows) भी तुम्हारे जन्मदिन पर आ सकेंगे और जन्मदिन पहले से अधिक धूमधाम से मनेगा ।

मैं अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ अवश्य आऊंगा । अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना । अपनी हार्दिक शुभकामनाओं के साथ ।

तुम्हारा मित्र

Similar questions