Hindi, asked by vinay8256, 7 months ago

मित्र को नियमित (रोज) पढाई करने का फायदा बताते हुए। पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by meghjaiswal29
2

Answer:

Explanation:

हरुआ रोड,

दरभंगा-५६६७३२

प्रिय छोटे,

तुमको मेरे जीवन में पाकर मैं बहुत धन्य हुई हूं क्योंकि मुझे हमेशा से ही एक प्यारे से नटखत भाई की आवश्यकता थी। परंतु , तुम्हारी यह नटखत पंती अब दिन प्रतिदिन बढ़ ही रही है। तुम को ज़रूरत से ज्यादा चीज़ें मिल रही है।जिस वजह से तुम बिल्कुल पढ़ाई में ध्यान नहीं दें रहे हो इस वजह से हम सब परेशान हैं।

भाई अगर तुम पढ़ाई नहीं करोगे तो जीवन में आगे कैसे बढ़ोगे अपने सपनों​ को कैसे साकार करोगे। फोन से हमें एक पल का चैन का मिलता है। पर हमारी पढ़ाई हमें स्वयं करनी पड़ती है। इसलिए छोटे पढ़ाई पर ध्यान दो।

तुम्हारी दीदी

लाली।

Similar questions