मित्र को नववर्ष की बधाई के लिये पत्र।
❌Don't Spam.❌
And Dear Mohananvr.
It's My First And Last Warning.
You have reported my 3 answer without any reason.
Answers
Answer:
प्रिय मित्र __________ (मित्र का नाम)
नमस्कार
सर्वप्रथम तुम्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं। नया साल तुम्हारे जीवन में बहुत सारी खुशियां लेकर आए। तुम जीवन में और प्रगति करो और ख़ूब फूलो फलो। नये साल पर तुम्हें कुछ अच्छी शुरुआत भी करनी चाहिए।
तुम्हें यह प्रण लेना चाहिए कि तुम आज से रोजाना सुबह जल्दी उठकर घूमने जाओगे। और वहां पर योगाभ्यास इत्यादि शुरू करोगे। क्योंकि मुझे पता चला है कि आजकल _____________ (व्यायाम न करने का कारण जिससे वज़न बहुत बढ़ जाना या और अन्य कारण) गया है जो कि स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। मुझे विश्वास है कि तुम मुझे बिल्कुल भी निराश नहीं करोगे।एक बार फिर से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
तुम्हारा मित्र
__________ (आपका नाम )
दिनांक: ३०-७-२१
मेरे प्रिय मित्र ,
नमस्ते
आपको नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ – इस सद्भावना के साथ कि प्रातःकाल सूर्य की किरणें आपके जीवन मे एक नया उत्साह, नई उमंग व नवीन चेतना प्रदान करें।
पुनः स्मस्त शुभकामनाओं के साथ,
आपका मित्र ,
_________(आपका नाम )