Hindi, asked by bishnupriyarkl123, 5 days ago

मित्र को पिकनिक में जाने के लिए निमंत्रण पत्र देते हुए पत्र लिखिए
pls answer me quickly​

Answers

Answered by s1047navanit5a7905
2

Answer:

गोपालगंज,  

22 अक्टूबर 2021  

प्रिय  गोपाल,  

आशा करता हूँ की तुम ठीक होंगे और तुम्हारे परिवार के लोग भी ठीक होंगे। आज मैं यह पत्र तुम्हे एक खुशखबरी को सुनाने  के लिए लिख रहा हूँ। जैसे पिछले बार हम मैथन डैम पिकनिक के लिए गए थे तो कितना मजा आया था तो इस बार फिर हम पिकनिक के लिए वाटरबॉर्ड जा रहे है।  

तुमने तो वाटरबोर्ड  का नाम तो अवश्य ही सुना होगा। यदि नहीं सुना है तो मैं बता देता हूँ। वाटर बोर्ड एक मानव निर्मित जगह है जहाँ अब प्राकृतिक का नज़ारा देखने को बनता है। वहां प्रयटकों के लिए कई सारे जंगली जानवरो को भी रखा गया है।  

वाटरबॉर्ड के पानी का सप्लाई आस-पास के इलाको में होता है। वहां कई बार फिल्म की शूटिंग भी हो चुकी है। अब तुम अनुमान लगा सकते हो की वह जगह कितना रोमांचकारी हो सकता है।  

इसलिए हमने 3 नवंबर को वहां अपने दोस्तों के साथ पिकनिक के लिए जाने का मन बनाया है और आज मैं तुम्हे भी इस समूह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित कर रहा हूँ। हमने उस डेस्टिनेशन तक जाने के लिए किराए पर एक बस को भी बुक किया है। ताकि यात्रा का भरपूर आनंद ले सके।  

मुझे पूरी उम्मीद है तुम भी इस पिकनिक में शामिल होकर आनंदमई अनुभव करोगे।  

तुम्हारा प्रिय मित्र  

       अशोक

Explanation:

Similar questions