मित्र को पुररकार मिलने के उपलक्ष्य में मित्र को अभिनंदन पत्र लिखिए
Answers
Answer:
परीक्षा भवन,
अबस।
दिनांकः 27 जुलाई, 2019
प्रिय मित्र कखग,
सप्रेम नमस्ते।
मैं यहां ठीक हूं और आशा करता हूं कि आप भी कुशलपूर्वक होगें। यह जानकर बड़ी खुशी हुई कि इस बार स्काउटिग में तुम्हें राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हुआ।
मैं जानता हूं कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। हर स्काउट का यह सपना होता हैं कि वह यह पुरस्कार प्राप्त करें। तुम्हारी इस उपलब्धि से मैं गौरव का अनुभव कर रहा हूं। यह निश्चित ही कठिन मेहनत और समर्पण का परिणाम हैं। मैं कामना करता हूं कि तुम निरन्तर इसी तरह प्रगति करते रहों।
चाचाजी और चाचीजी को मेरा प्रणाम कहना और छोटु को प्यार।
शेष कुशल ।
तुम्हारा मित्र
(चछज)