Hindi, asked by harshitsingh11111, 1 year ago

मित्र के पास एक पत्र लिखें जिसमें घर में एक छुट्टी का वर्णन हो ​

Answers

Answered by angelina17
4

प्रिय मित्र,

प्रियंका,

सप्रेम वन्दे!

आशा है कि ईश्वर के आसिम कृपा से सब कुशल-मंगल होंगे। मैं भी यहाँ ठीक हूँ। आज हमारे गर्मियों की छुटियाँ खत्म हुई, मैंने अपनी गर्मियों के छुटियों में बहुत सारी मस्ती और मज़ा किया। मैं अपने परिवार के साथ केरल गया था, केरल प्रकृति के गोद मे बसा पर्यटकों के लिए एक आकर्षक स्थान हैं। वहा हमलोगों ने ओणम उत्सव भी देखा। ओणम उत्सव में बड़े और लंबे-लंबे नावों की प्रतियोगिता होती हैं जहाँ सब लोग पूरे उत्साह से भाग लेते है। मैंने इन छुटियों में बहुत मज़ा किया। अपने अगले पत्र में अपने छुटियों के बारे में ज़रूर बताना। चाचा-चाची को मेरा प्रणाम और छोटू को बहुत सारा प्यार। जल्दही सपरिवार मिलने का कार्यक्रम बनाना। तुम्हारे अगले पत्र के इंतज़ार में।

तुम्हारी सहेली,

प्रतीक्षा|

Answered by Anonymous
11

Answer:

५३-५६४३ कुशीनगर

पटना

दिनांक : 20 मार्च 2020

प्रिय हर्ष

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे और तुम्हारे घर पर भी सब कुशल मंगल होगा । ईश्वर की असीम कृपा है कि तुम स्वस्थ हो । तुम्हें तो पता ही होगा सरकार ने अभी 31 मार्च तक सारे शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए हैं । कुछ इसी प्रकार कहां विद्यालय , प्राइमरी स्कूल , सेकेंडरी स्कूल , कॉलेज और कोचिंग सब बंद है । तुम्हें तो पता ही होगा पूरी दुनिया पर का कहर छाया हुआ है । सभी लोग इस कोरोनावायरस से परेशान हो रहे हैं ‌ । भारत में लगभग 180 के तादाद में लोग इससे ग्रसित हो चुके हैं । इसका कोई इलाज नहीं निकल पाया है । और अगर नहीं निकल पाएगा तब मानव जाति इस धरती पर से समाप्त हो जाएगी ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

किम जीयिंक

Similar questions