Hindi, asked by ansumansuvankar217, 8 months ago

मित्र के पिता के आकस्मिक निधन पर संतबाना पत्र लिखिए​

Answers

Answered by akshitkumar01
4

Answer:

हरियाणा

15 अप्रैल 2019

नमस्ते आस्था,

हार्दिक प्यार ।

इस पत्र के द्वारा मैं उस दुख को व्यक्त करने में असमर्थ हूँ जो तुम्हारे पिताजी की परलोक प्राप्ति का समाचार जानकर हुआ है । उनकी उम्र अभी देहांत की नहीं थी किन्तु ईश्वर की इच्छा को भला कौन जान सकता है ।

पिछली छुट्‌टियों में जब मैं तुम्हारे घर आयी थी, तब उन्हें देखकर ऐसा नहीं लगता था कि वे अस्वस्थ हैं । मुझे भी वे अपनी बेटी जैसा ही स्नेह देते मुझे अच्छी तरह मालूम है कि पिताजी के देहांत के बाद माताजी और तुम अपने-आप को अकेली महसूस कर रही होगी, लेकिन विपत्ति के समय सांत्वना से अधिक हिम्मत की जरूरत होती है ।

परम-पिता परमात्मा से मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्हंति और तुम्हें इस कठोर समय का सामना करने का साहस प्रदान करें । स्वयं को अकेली न समझना । मैं शीघ्र ही पहुँच रही हूँ  

धन्यवाद एवं शुभकामनाएँ

अनीश एलेक्स

Explanation:

Please ignore the format

Please Mark me Brainliest

Similar questions