मित्र के पिता की मृत्यु पर शोक-
संवेदना पत्र
Answers
मित्र के पिता की मृत्यु पर शोक- संवेदना पत्र :
वर्मा हाउस ,
सेक्टर-2 , न्यू शिमला ,
हिमाचल प्रदेश ,
दिनांक 2 जनवरी , 2022 |
प्रिय अक्षय ,
अक्षय आशा करता हूँ तुम ठीक होगे । आज मुझे तुम्हारे पिताजी के दुर्घटना में मृत्यु का समाचार मिला। यह समाचार सुनकर मेरे दिल को बहुत पीड़ा पहुंची। मुझे तो अब भी इस समाचार पर अब भी विश्वास नहीं हो रहा है।
अचानक से यह कैसे हो गया ? दिल विश्वास करने को तैयार नहीं है | भगवान की मर्जी के आगे किसी की नहीं चलती। मैं इस बात को अच्छी तरह जानता हूं कि तुम्हें भी यह बात मानना बहुत मुश्किल है , किन्तु अब तुम्हें धैर्य और हिम्मत से काम लेना होगा , घर पर सब को देखना है | तुम्हें हिम्मत रखकर आगे बढ़ना होगा और अपने पिता जी का सपना पूरा करना है |
मैं भगवान से यह प्रार्थना करता हूं कि भी तुम्हारे पिता की आत्मा को शांति दे और परिवार के हर सदस्य को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति दे। स्वयं को अकेले न समझना कोई भी मदद की जरूरत हो बताना मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ |
तुम्हारा मित्र ,
रोहन कुमार |