मित्र को परीक्षा के तैयार हेतु पत्र
Answers
मित्र को परीक्षा के तैयार हेतु पत्र
Explanation:
बी 12
जनकपुरी पश्चिम,
नई दिल्ली - 110098
24.02.2019
प्रिय राघव,
मैं यहाँ कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहां अच्छे होगे। मुझे कल तुम्हारी माता जी का पत्र मिला जिसमें उन्होंने लिखा था कि तुम अपना ज्यादा समय मोबाइल फोन चलाने में व्यतीत करते हो और परीक्षा की तैयारी बिल्कुल नहीं कर रहे हो। मेरा यह मानना है कि तुम्हें अभी अपनी परीक्षाओं पर ध्यान देना चाहिए उसके बाद तुम अपना फोन जी भर कर चला लेना। परीक्षाएं एक बार निकल गई तो फिर कभी लौट कर नहीं आएंगे इसलिए मैं तुम्हारा मित्र होने के नाते तुम्हें यही सलाह देना चाहूंगा कि अपनी पढ़ाई पर अधिक समय व्यतीत करो। परीक्षा में अच्छे अंकों से प्राप्त होने से हमें सफलता मिलती है और यदि अंक सही नहीं आते तो कोई भी विद्यालय हमें लेने को भी तैयार नहीं होता है। आशा करता हूँ तुम मेरी बात समझोगे और अपना समय परीक्षा की तैयारी में लगाओगे।
तुम्हारा मित्र
रघु
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10720246
अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र
brainly.in/question/1657220