मित्र को परीक्षा में प्रथम श्रेणी में आने हेतु पत्र लिखिए
Answers
मित्र को परीक्षा मे प्रथम आने पर बधाई पत्र
मनीष भाटिया
नयी कॉलोनी
जबलपुर
दिनांक: 5.3.21
प्रिय मनोज,
सस्नेह नमस्ते, आशा है तुम वहां कुशल होगे। मैं तुम्हें परीक्षा में प्रथम आने की बधाई देना चाहता हूँ। यह सुनकर हम सबको बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम्हें अपनी कक्षा में सबसे अधिक अंक मिले हैं और पुरस्कार भी मिला।
हमें इस बात की खुशी है कि तुम्हारी मेहनत सफल हुई। तुमने मन लगाकर साल भर पढ़ाई करी इसीलिए तुम्हें यह इनाम मिला। आशा है आगे भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करो और अपना जीवन उज्जवल बनाओ।
तुम्हारे माता-पिता को भी इस बात से बहुत खुशी मिली होगी। उनको मेरा प्रणाम कहना।
प्यार सहित
तुम्हारा मित्र
मनीष
Explanation:
मित्र को परीक्षा में प्रथम श्रेणी में आने हेतु पत्र