मित्र को पत्र लिखिए जिसमें उसे अच्छे परिवेश
में रहने की सलाह दी गई हो ।
Answers
Answer:
परीक्षा भवन,
ज्योति नगर,
अबस।
दिनांक 29 जून, 2019
प्रिय मित्र यरल,
सप्रेम प्रणाम।
बहुत दिनों से तुम्हारा कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ, तुम्हारी पढाई कैसी चल रही हैं। मैने सुना कि इस बार अर्धवार्षिक परीक्षा में तुम्हें उतने अंक प्राप्त नहीं हुए, जितने तुम्हें अक्सर आते हैं। तुम्हें तो कड़ी मेहनत करने की आदत थी, फिर आजकल तुम इस तरह लापरवाह कैसे हो गए हो
एक बात का सदैव ध्यान रखना, व्यक्ति को कभी अपने लक्ष्य से नहीं भटकना चाहिए। हमारा ध्यान सदैव लक्ष्य पर रहना चाहिए। यदि व्यक्ति को अच्छी तरह से समझना हैं तो उसकी मित्रमंडली को देख लेना चाहिए, तथा सदैव अच्छे लोगो की संगत में रहना चाहिए। यदि अच्छी संगत न मिले तो अकेले रहना बेहतर होता हैं, क्योंकि व्यक्ति की आदते और व्यवहार हमेशा संगत से निर्धारित होते हैं।
आशा करता हूं कि तुम मेरी बातें समझ गए होगें। चाचाजी और चाचीजी को मेरा प्रणाम कहना।
तुम्हारा मित्र
कखग
Answer:
Here's your answer dear.