Hindi, asked by aditigupta9890, 9 months ago

मित्र को पत्र लिखिए कि मैं उसको याद कर रहीं हूं ।​

Answers

Answered by ps923898
0

Answer:

12/24 करोल बाग

केशव नगर

नयी दिल्ली

सितंबर 23, 2020

प्रिय मित्र,

मैं यहाँ कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूं कि तुम भी कुशल मंगल होगे। पिछले महीने तुम्हारा पत्र मिला पर कुछ कारण से मै तुम्हें पत्र नहीं लिख पाया। अपने माता पिता को मेरी तरफ से सादर प्रणाम करना। मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही थी। तुमसे मिले मुझे दस साल हो गए है पर यह ना समझना कि मै तुमको भूल गया हूं। मेरे लिये तुम सदैव ही प्रिय रहोगे क्योंकि तुम्हारी वजह से आज में पढ़ने लिखने में सक्षम हो पाया हूं। तुम इस समय क्या कर रहे हो? क्या तुम्हारी पढ़ाई पूरी हो गई है?तुम मुझे अगले पत्र में बताना।

तुम्हारा प्यारा मित्र

आयुष

Similar questions