मित्र को पत्र लिखकर बताइए कि आपने
गूगल कक्षाओं का किस तरह फायदा
उठाया आपको इसमें क्या अच्छाइयां और
क्या कमियां नजर आई?
Answers
Answer:
1
iloveyoumunnie8498
16.06.2019
Hindi
Secondary School
+5 pts
Answered
अपने मित्र को पत्र पत्र लिखकर इंटरनेट के प्रयोग से होने वाले लाभ और हानियों प Apne Mitra ko Patra likhkar Internet se hone wale Labh Hani ke bare mein bataiye aur saath hi uska Shabd prayog bhi bataiye र प्रकाश डालिएcan you give answer
1
SEE ANSWER
Log in to add comment
Answers
Me · Beginner
Know the answer? Add it here!
bhatiamona
bhatiamona Genius
Answer:
विकास नगर शिमला
हिमाचल प्रदेश
दिनांक 2 मार्च, 2019
प्रिय रमन,
हेल्लो रमन आशा करता हूँ तुम ठीक होंगे । मैं पत्र के माध्यम से इंटरनेट के प्रयोग से होने वाले लाभ और हानियों के बारे में बताना चाहता हूँ | माना इंटरनेट के लाभ भी है और हानियाँ भी, पर ये हम पर निर्भर करता है हम इंटरनेट को कसे इस्तेमाल करते है |
आज के समय में इंटरनेट एक वरदान है | आज के समय में इंटरनेट एक ऐसी चीज़ है जिसके बिना कोई नहीं रह सकता है और इंटरनेट से टाइम और समय दोनों बच जाते है यदि इंटरनेट ना होता तो हम हर काम मैं पीछे होते| यदि इंटरनेट ना होता तो हमें हर काम के लिए लाइन मैं लगाना पड़ता था, पर आज हम इंटरनेट से घर मैं रह के या किसी भी स्थान मैं रह के टिकट बुक कर सकते है जैसे फिल्म की, प्लेन की, बस की, ट्रेन की, हॉस्पिटल के बिल, बिजली के. इंटरनेट से हमें हर विषय की जानकारी मिलती है हम कुछ भी सिख सकते है, चाहे फिर वो एजुकेशन से हो, खाना बनाने से हो |
हानियों की बात की जाए तो इंटरनेट को हानियाँ हम लोग ही बनाते उसका गलत इस्तेमाल करके | हम पर निर्भर करता है हम इंटरनेट को कसे इस्तेमाल करते है | तुम इंटरनेट का प्रयोग काम के लिए करना | आशा करता हूँ तुम मेरी बातों को समझोगे |
तुम्हारा दोस्त ,
रोहित |