Hindi, asked by zonegaming300, 1 month ago

मित्र को पत्र लिखकर बताइए कि लॉकडाउन में आपने किस प्रकार समय का सदुपयोग किया​

Answers

Answered by Anonymous
17

एफ -802 शाही ऊंचाइयों, xyz

मोहाली, पंजाब

प्रिय रोहित,

मुझे आपका पत्र मिला कल मैं ठीक हूं और आशा करता हूं कि आप और आपका परिवार ठीक है। मुझे लग गया कि आप यह देखना चाहते हैं कि मैंने अपने समय का सही उपयोग कैसे किया। इसलिए, रोज़ सुबह मैं सुबह 7 बजे उठता था जब मैं फ्रेश होता था और नहाता था। फिर मैंने अपना नाश्ता खाया और फिर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लिया। कक्षाओं के बाद मैंने अपना दोपहर का खाना खाया और फिर 5 बजे तक आराम किया। फिर मैंने 8 बजे तक पढ़ाई की और फिर रात का खाना खाया और 9 बजे सोने चला गया।

अपने माता-पिता को मेरा सम्मान दें।

आपके दोस्त

अदिति

Answered by jiNmazing
1

Answer:

लॉकडाउन के समय जब सबकुछ थम गया है स्टूडेंट्स के पास यह अच्छा मौका है अपनी स्किल्स को रिकवर करने का. तो आइये हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ टिप्स जिससे आप बिना बोर हुए अपने कोर्स और सिलेबस के साथ ही अपनी बाकी स्किल्स को भी रिकवर कर पाएंगे.

Similar questions