मित्र को पत्र परीक्षा के संबंध मे
Answers
Answered by
3
Answer:
मित्र को पत्र परीक्षा
के संबंध में
प्रिय अनुराग
मैं कुशलता से हो आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से तुम्हें यह बताना चाहता हूं कि हमारी परीक्षा 27 तारीख से आरंभ होने वाली है । तुम कुछ दिनों से क्लास में अनुपस्थित हो इसलिए मैं तुम्हें या पत्र से सूचित कर रहा हूं । सभी विषयों में उनका सिलेबस पूरा हो चुका है । इसलिए अब एग्जाम का तारीख निकल चुकी है । मैं चाहता हूं तुम अच्छी तरीके से तैयार हो जाओ । ताकि बहुत अच्छे तरीके से होते हुए एग्जाम दे सको । मैं तुम्हारी परीक्षा के लिए तुम्हें शुभकामनाएं देता हूं । अगर मुझे और कोई जानकारी मिली तो मैं तुम्हें बता दूंगा ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
नेतन
#AnswerWithQuality
#BAL
Similar questions