Hindi, asked by rohitdcassi6153, 11 months ago

मित्र को सर्व श्रेष्ठ छात्र पुरस्कार मिलने पर पत्र लिखें।

Answers

Answered by MONUKK
1

मित्र को सर्व श्रेष्ठ छात्र पुरस्कार मिलने पर पत्र लिखें।

विकास नगर शिमला  

हिमाचल प्रदेश  

दिनांक 3 मार्च, 2020

प्रिय अरनव  ,

            हेल्लो अरनव  आशा करता  हूँ तुम  ठीक होंगे । इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें दसवीं  कक्षा में प्रथम आने पर बधाई देना चाहता हूँ | साथ में सर्व श्रेष्ठ छात्र पुरस्कार मिलने पर तुम्हें बधाई देना चाहता हूँ | मुझे यह जानकर बहुत ख़ुशी हुई और तुम्हारी मेहनत का फल तुम्हें मिला है | जल्दी ही मिलेंगे |  

तुम्हारा दोस्त ,  

रोहित |

#answerwithquality & #BAL

Similar questions