मित्र को दिल्ली भ्रमण का निमंत्रण देते हुए पत्र लिखिए।
Answers
मित्र को दिल्ली भ्रमण का निमंत्रण देते हुए पत्र निम्न प्रकार से लिखा गया है।
104,
कुंज विहार ,
अंधेरी ईस्ट,
मुंबई ।
दिनांक : 18/10/22
प्रिय मित्र ,
अंकित।
आशा है तुम वहां पर सकुशल होंगे, यहां पर भी सब कुशल मंगल है।
आगे समाचार यह है कि अब तुम्हारी परीक्षाएं पूरी होने वाली होंगी व तुम्हारी दीवाली की छुट्टियां आरंभ होने वाली है। आशा है कि तुम्हारी परीक्षाएं अच्छी गई होंगी।
मेरी इच्छा है कि तुम इन दीवाली की छुट्टियों में मेरे घर आओ तथा दिल्ली भ्रमण करो।
दिल्ली में देखने लायक अनेक स्थल है। यहां ऐतिहासिक स्थल है जैसे लाल किला, राजघाट,क़ुतुब मीनार आदि।
चांदनी चौक, बंगला साहिब का गुरुद्वारा आदि स्थान सुप्रसिद्ध है।
दिल्ली में विभिन्न प्रकार के व्यंजन मिलते है जो पूरे देश में प्रसिद्ध है जैसे छोले -भटूरे, पाव भाजी, कचोरी, समोसा , चाट, आलू टिक्की आदि। तुम जब आओगे तो हम इन व्यंजनों का स्वाद जरूर चखेंगे।
अपने आने का समाचार देना। तुम्हारी प्रतीक्षा करूंगा।
तुम्हारा मित्र ,
क . ख . ग।
#SPJ2