Hindi, asked by princek8980, 6 months ago

मित्र की दादी मां ने स्वास्थ्य के विषय में जानकारी लेते हुए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
5

मित्र की दादी मां ने स्वास्थ्य के विषय में जानकारी लेते हुए पत्र ​ :

मोहित ,

24 डी सेक्टर न्यू शिमला ,  

शिमला |

प्रिय मित्र ,  

           हेल्लो रोहित कैसे हो ? आशा करता हूँ की तुम ठीक होगे | बहुत दिन हो गए बात की हुए | पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें दादी माँ के स्वास्थ्य के बारे में पूछना चाहता हूँ | पिछले दिनों पत्र में तुमने बताया था , दादी माँ की तबियत खराब थी | आशा करता हूँ अब , दादी माँ स्वस्थ होगी | तुम उनका अच्छे से ध्यान रखना | समय पर उनके खाने के और दवाई का ध्यान रखना |

अपना ध्यान रखना , मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |  

तुम्हारा मित्र |

रमन |

Similar questions