Hindi, asked by ilovveetaekookk, 1 day ago

मित्र के द्वारा खेल में शानदार सफल प्रप्त करने पर उसे बधाई देते हुए पात्र लेख किजिये

Answers

Answered by schavhan85
0

Answer:

4/35 ,कौशल खंड

केशव नगर

कानपुर - 208007

8 सितम्बर 2017

विषय : अपने मित्र को उसकी सफलता पर बधाई पत्र

प्रिय मित्र पवन ,

प्रतियोगिता में शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है की तुम और भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे। मैंने इस विषय में अपनी माता को भी बताया था।

यह खुशखबरी हमारे एक मित्र रघुनाथ ने मुझे सुबह दी। मै यह सुनकर अत्यंत खुश हुआ। लम्बे समय से तुम्हारे इस समाचार को सुनने का इच्छुक था। मुझे विश्वास है की भविष्य में तुम इससे भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे।

एक बार फिर से तुम्हारी इस सफलता पर तुम्हे हार्दिक शुभकामनाएं।

तुम्हारा मित्र

कृष्ण कुमार

Explanation:

Mark it as brainiest answer

Similar questions