Hindi, asked by shahnikhil348, 8 months ago

मित्र के विवाह की सूचना मिलने पर उसे एक बधाई पत्र लिखिए l​

Answers

Answered by vishvajitbhise
4

Answer:

शिवालिका

पूसा कैम्पस

नई दिल्ली-110012

प्रिय अजय,

तुम्हारा आमन्त्रण पत्र मिला। धन्यवाद। तुम्हारी बहन का विवाह इस माह की 15 तारीख को है, यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुयी। मुझे और भी प्रसन्नता होगी अगर मैं विवाह समारोह के प्रबंधन में तुम्हारा कुछ सहायक हो सकूँ। अगर मेरे लायक कोई भी काम हो तो कृपया मुझे सूचित करना।

मैं विवाह के दिन से एक दिन पूर्व तुम्हारे घर पहुँच जाऊँगा। आण्टी-अंकल को मेरा सादर प्रणाम।

शुभकामनाओं सहित।

तुम्हारा मित्र

संदीप

दिनांक : 23 फरवरी 20….

Similar questions