Hindi, asked by thakurtela61, 2 months ago

मंत्री ने मकड़ी के जाले को हटाने के लिए कौन सा सप्ताह चुना था​

Answers

Answered by khandretushar3
2

Answer:

second sapata chuna hai.

Answered by franktheruler
0

मंत्री ने मकड़ी के जाले को हटाने के लिए गांधी सप्ताह चुना था

  • मकड़ी का जाला राम प्रकाश सक्सेना लिखित रचना है।
  • लेखक मेडिकल कॉलेज के वार्ड क्रमांक 3 के बेड नंबर 28 में भरती हुए थे। वे सर्वाइकल स्पोंडिलाइटिस से पीड़ित थे।
  • उनके बेड पर लगी रॉड में मकड़ी का जाला लगा हुआ था, उन्होंने नर्स से जाला साफ करने के लिए कहा तो नर्स ने कहा यह मेरा काम नहीं है, स्वीपर से कहना, लेखक ने फर्राश को स्वीपर समझ कर जाला उतारने का आग्रह किया , फर्राश बिगड़ गया व उसने भी इंकार कर दिया ,कहा कि यदि फर्श पर जाला होता तो साफ कर देता।
  • अब लेखक बेसब्री से स्वीपर का इंतजार करने लगा, थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति आया जिसे लेखक ने स्वीपर समझ कर जाला साफ करने के लिए कहा , वह गुस्सा होकर बोला , " मै तुम्हे स्वीपर दिखाई देता हूं, मै यहां का अटेंडेंट हूं।
  • शाम को एक पत्रकार लेखक से मिलने आए, लेखक ने जाले वाली बात उन्हें बताई, फिर तो शहर के सभी अखबारों में यह खबर छप गई, सुपरिटेंडेंट साहब ने मीटिंग बुलाई, मीटिंग में तू तू, मैं मै हो गई, बात पुरे राज्य में फ़ैल गई। विधानसभा में मंत्री से जवाब मांगा गया, स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की कि कल वे स्वयं अस्पताल का दौरा करेंगे व गांधी सप्ताह में अभियान के तहत वे अस्पताल के जाले स्वयं साफ करेंगे।

#SPJ2

Similar questions