Hindi, asked by ashasutar1983, 5 months ago

मेट्रो और लोकल बस के बीच वार्तालाप लिखें।​

Answers

Answered by Jiyaa021
1

Answer:

Explanation:

1. एक मेट्रो ट्रेन एक ऐसी ट्रेन है जिसे विशेष रूप से मेट्रोपॉलिटन शहरों में चलाने के लिए डिज़ाइन किया गया है जबकि स्थानीय ट्रेनों को शहर और इसके उपनगरीय क्षेत्रों को जोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

2. मेट्रो ट्रेनों के पास अलग ट्रैक होते हैं जिन्हें अन्य ट्रेनों के द्वारा इस्तेमाल नहीं किया जाता है जबकि लोकल ट्रेनों को मालगाड़ियों और अन्य यात्री गाड़ियों के साथ अपना ट्रैक साझा करना पड़ता है.

metro track

3. मेट्रो ट्रेनों का कांसेप्ट भारत में नया है अभी तक भारत के केवल 10 शहरों में मेट्रो ट्रेन चल सकी है. भारत की पहली मेट्रो ट्रेन 1984 में कोलकाता में इंदिरा गाँधी के द्वारा चलाई गयी थी जबकि लोकल ट्रेनों का इतिहास 1853 से मौजूद है और भारत का लगभग हर बड़ा और छोटा शहर लोकल ट्रेनों से जुड़ा हुआ है.

4. मेट्रो ट्रेनों की तुलना में लोकल ट्रेनों में अधिक सीटें होती हैं.

Metro Local Train coach

5. मेट्रो ट्रेन भूमिगत और जमीन दोनों पर चल सकती है जबकि लोकल ट्रेनें अभी केवल जमीन पर ही चलती है.

6. मेट्रो ट्रेनों की तुलना में लोकल ट्रेनें अधिक दूरी तय करती हैं.

7. मेट्रो ट्रेनों द्वारा वसूला गया किराया लोकल ट्रेनों की तुलना में अधिक होता है.

8. मेट्रो ट्रेनें जल्दी जल्दी स्टेशन पर आतीं हीं जबकि लोकल ट्रेनें लंबे अंतराल पर स्टेशन आतीं हैं.

9. लोकल ट्रेनों का प्रबंधन और संचालन रेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाता है जबकि अधिकांश मेट्रो ट्रेनों का संचालन, रेल मंत्रालय और संबंधित राज्य सरकार के मेट्रो प्राधिकरणों के संयुक्त प्रबंधन और संचालन की देखरेख के किया जाता है.

तो इस प्रकार ऊपर दिए गए बिंदुओं के माध्यम से स्पष्ट हो गया है कि मेट्रो और लोकल ट्रेनों के बीच काफी अंतर होते हैं. हमें आशा है कि ये अंतर आपको पसंद आये होंगे.

रेलवे से जुड़े ऐसे नियम जिन्हें आप नहीं जानते होंगे

Answered by Janviirajput
1

Explanation:

मेट्रो और लोकल बस के बीच वार्तालाप लिखें।

Similar questions