Hindi, asked by kailashraj775983, 3 months ago

मंत्री,प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति के द्वारा लिखी गई टिप्पणी को क्या कहते हैं​

Answers

Answered by Anonymous
8

मंत्री, प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति द्वारा लिखी गई टिप्पणी को क्या कहते हैं ?

उत्तर - मिनट ।

Answered by shishir303
0

मंत्री, प्रधानमंत्री अथवा राष्ट्रपति द्वारा लिखी गई टिप्पणी को मिनट कहते हैं।

व्याख्या :

सरकारी कार्यप्रणाली में विचाराधीन कागज या मामले के बारे में उनके निपटान हेतु सुझाव या निर्णय देने के लिए जो अभियुक्तियां फाइलों आदि पर लिखी जाती हैं, उन्हें सामान्यतः टिप्पण या टिप्पणी (nothing) कहा जाता है, लेकिन मंत्री, प्रधानमंत्री अथवा राष्ट्रपति आदि के द्वारा लिखी गई यह विशेष टिप्पणियां मिनट (Minute) कहलाती हैं।

सरकारी कार्यालयों में पत्र विशेष के निपटान के लिए उस पर सहायकों से लेकर आवश्यकतानुसार सचिव, मंत्री या प्रधानमंत्री तक जो संक्षिप्त मंतव्य लिखा जाता है उसे टिप्पण अथवा टिप्पणी कहा जाता है।

Similar questions