Hindi, asked by bhartiarora745, 8 months ago

मैट्रो रेल par chitra lekhan​

Answers

Answered by abhinavmishra2006
1

Answer: रेलवे प्लेटफार्म पर बहुत लोग गाड़ी का इंतज़ार कर रहे हैं। पीछे के प्लेटफार्म पर अभी अभी एक गाड़ी आई है। लाल वर्दी पहने हुए अनेक कुली उसकी ओर दौड़ रहे हैं। रेल धीमी हो रही है और अनेक कुली उसके अंदर चढ़ रहे हैं। गाड़ी के रुकते ही मानो सब चाय कॉफ़ी आदि बेचने वाले जग गए हैं। कोई चाय गर्म चाय गर्म पुकार रहे हैं तो कोई पकोड़ी गर्म पकोड़ी गर्म कह रहे हैं।

     कुछ लोग खींचने वाली ट्राली पर अपना सामान खींचकर ले जा रहे हैं। सब लोग जल्दी में हैं। उधर एक परिवार के लोग आपस में गले मिल रहे हैं। वे अपने संबंधियों का स्वागत कर रहे हैं। दो दोस्तों के आँखों में आंसू हैं। उनमें से एक दूसरे शहर जा रहा है। बिछड़ने के कारण वे दुखी हैं। एक परिवार के साथ छोटे बच्चे हैं जो छुटियाँ मनाने के लिए दूसरे शहर जा रहे हैं। वे बड़े उत्सुक्त हैं। वे रेल पर अपना सामान रख रहे हैं। बच्चे खुश होकर उछल कूद कर रहे हैं। वे पहली बार रेल में सैर करने निकले हैं। इस प्रकार एक ही रेल के यात्रियों की मनोदशा भिन्न है। बिछड़ने वाले दोस्त चाहते हैं कि रेल कुछ क्षणों के लिए और रुकी रहे। बच्चे रेल के चलने के लिए बेचैन हो रहे हैं।

     स्पीकर पर बोला जा रहा है कि सामने के प्लेटफार्म की गाड़ी आ रही है। तुरंत इंतज़ार करने वाले लोग अपना सामान उठाकर तैयार खड़े हो गए हैं। गाड़ी स्टेशन में आते हुए बड़ी अच्छी लग रही है। गाड़ी के रुकते ही लोग उसमें से उतर रहे हैं और कुछ उसमें अंदर जा रहे हैं। बहुत भीड़ है।

     कुछ क्षणों के बाद पीछे और आगे दोनों प्लेटफार्म की गाड़ियाँ चली गई हैं। अब प्लेटफार्म पर बहुत कम लोग हैं और शांति है।       

Explanation:

Similar questions
Math, 11 months ago