Hindi, asked by Ziya0047, 3 months ago

मित्रों से गृह कार्य पूछते हुए व्हाट्सएप पर चर्चा लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
4

मित्रों से गृह कार्य पूछते हुए व्हाट्सएप पर चर्चा :

मित्र 1 : हेल्लो , आज कक्षा में गृह कार्य क्या दिया है ?

मित्र 2 : हाय , आज विज्ञान का पाठ नंबर 8 के प्रश्न उत्तर दिए है |

मित्र 1 : मैं आज बीमार था , इसलिए स्कूल नहीं आ पाया | मुझे पाठ नंबर 8 नहीं आता |

मित्र 2 :  अभी तबियत कैसी है ? कोई बात नहीं पाठ नंबर आठ , मैं बता दूंगा |

मित्र 1 : हाँ , अभी तबियत पहले से बेहतर है , मेरी सहायता करने के लिए धन्यवाद |

मित्र 2 : और  हाँ , हिंदी का भी पाठ नंबर  6 पढ़ लेना |

मित्र 1 :  कौन-कौन से प्रश्न करने है ?

मित्र 2 : पूरा पाठ पढ़ लेना कर उसका टैस्ट है |

मित्र 1 : आज अंग्रेजी विषय का टैस्ट था , तुम्हारा कैसा हुआ ?

मित्र 2 : बहुत अच्छा हुआ ,मैं पूरी तैयारी करके के गया था |

मित्र 1 : तैयारी मैंने भी की थी , पर मैं स्कूल नहीं आ सका |

मित्र 2 : तुम ध्यान रखो , कल स्कूल में मिलते है |

Answered by ujjvalabarmashe
0

Answer:

hjjjfiyfjjldiffnnffjgyff

Similar questions