Hindi, asked by ItzMrVinay, 3 months ago

मित्र ‘ शब्द से बना भाववाचक संज्ञा शब्द कौन-सा है ? *
मित्रता
मित्राई
मित्रित

. ‘ मुझे अपने बचपन के दिन याद आये । ‘ इस वाक्य में सर्वनाम शब्द कौन - से हैं ? *
मुझे
अपने
मुझे, अपने (दोनों)

4.स्वयं, खुद, अपने - आप यह शब्द सर्वनाम के कौन-से भेद के उदाहरण हैं ? *
निश्चयवाचक सर्वनाम
अनिश्चयवाचक सर्वनाम
निजवाचक सर्वनाम
नीचे दिये चित्र देखकर विशेषण का प्रकार चुनिए -
1.पीली पतंग *
परिमाणवाचक विशेषण
गुणवाचक विशेषण
सार्वनामिक विशेषण

2. पाँच फूल *
निश्चित संख्यावाचक विशेषण
अनिश्चित - संख्यावाचक विशेषण
सार्वनामिक विशेषण
नीचे दिये गये वाक्यों में क्रिया शब्द चुनिए -
1. बिल्ली दूध पी रही है । *
बिल्ली
पी रही है
दूध

2. मैंने किताब पढ़ी । *
मैंने
पढ़ी
किताब

सही उत्तर चुनिए -
1. नीचे दिये शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्द कौन-सा है ? *
सिंह
शेर
गाय
2.’ किनारा ‘ शब्द का बहुवचन क्या है ? *
किनारो
किनारे
किनारा

केला, हिमालय, बेटा , गायक शब्दों का उचित लिंग चुनिए - *
स्त्रीलिंग
पुल्लिंग

4. एकवचन शब्द चुनिए - *
चिड़िया
कविताएँ


चुहियाँ ‘ मैं कल गाँव जाऊँगा ‘ इस वाक्य का काल कौन - सा है ? *
वर्तमान काल
भूतकाल
भविष्यत का
खाली स्थान में आनेवाले सही कारक चिह्न चुनिए -
1. मैं कलम ……………….लिखता हूँ । *
को
में
से

2. अधिकरण कारक का विभक्ति चिह्न ………… , ……………… हैं । *
में , पर
से, के
के लिए , के

यह दादा जी ……………….तसवीर है । *
अरे
की
के द्वारा

सही विकल्प (option ) चुनिए -
1. दुकानदार शब्द में प्रत्यय क्या है ? *
दुकानदार
दुकान
दार

2. ‘ वियोग ‘ शब्द में उपसर्ग क्या है ? *
योग
वि
दोनों
‘ कु ‘ उपसर्ग से कौन-सा शब्द नहीं है ? *
कुरूप
कुपुत्र
सकुशल

वरदान ‘ शब्द का विलोम शब्द क्या है ? *
अभिराम
अभिशाप
अभिव्यक्ति

प्रगति, विकास, उत्थान शब्द किसके पर्यायवाची शब्द हैं ? *
उन्नति
अवनति
उतार

Answers

Answered by sikhaumaripatna24
1

Explanation:

प्रगति, विकास, उत्थान शब्द किसके पर्यायवाची शब्द हैं ? *

उन्नति

अवनति

उतार

Similar questions