Hindi, asked by kumarroshan50527, 6 months ago

मेट्रो ट्रेन को अचानक रुकने पर सारे सारे यात्री उसके फर्श पर क्यों गिर जाते हैं क्यों​

Answers

Answered by shishir303
5

¿ मेट्रो ट्रेन को अचानक रुकने पर सारे सारे यात्री उसके फर्श पर क्यों गिर जाते हैं क्यों​ ?

✎...  जब तेज गति से चलती हुई मेट्रो अचानक रूकती है, तो उसका वेग शून्य हो जाता है, लेकिन मेट्रो में बैठे यात्रियों का शरीर अपनी गतिमान अवस्था में ही रहता है और उसका वेग शून्य नही होता। इस कारण जब मेट्रो ट्रेन अचानक रुकती है, तो यात्रियों का शरीर अपनी गतिमान अवस्था के कारण आगे चलते रहने का प्रयत्न करता है, जिससे वो आगे की झूक जाता है, और यात्री गिर जाते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by manishkumar192006
0

Answer:

जब ट्रेन रुकती है, तो वस्तु (यात्री) पर कोई बल नहीं होता है इसलिए वह गति में रहेगा। यही कारण है कि जब अचानक ट्रेन रुकती है, तो जड़त्व के नियम या न्यूटन के गति के पहले नियम के कारण यात्री आगे धकेले जाते हैं।

Similar questions