Hindi, asked by desrajpaudale, 1 month ago

'मित्रता' निबंध के अनुसार घर से निकलने पर युवाओं के सामने पहली कठिनाई क्या आती है ? *

बस चुनने की

मित्र चुनने की

स्कूल चुनने की

रास्ता चुनने की​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ मित्र चुनने की

✎... ‘मित्रता’ निबंध में लेखक रामचंद्र शुक्ल ने कहा है कि जब कोई युवा पुरुष अपने कार्य से बाहर निकल कर बाहरी संसार में अपनी स्थिति को जमाने का प्रयास करता है, तब उसके सामने सबसे पहली कठिनता मित्र को चुनने की आती है। यदि उसकी स्थिति बिल्कुल नितांत अकेली नहीं रहती तो उसकी जान-पहचान के लोग बनते जाते हैं और थोड़े दिनों में ही उसका कुछ लोगों से मेल मिलाप हो जाता है और यही मेल मिलाप मित्रता में परिवर्तित हो जाता है। लेखक के अनुसार मित्रता के चयन की सार्थकता हमारे जीवन की सफलता पर निर्भर हो जाती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

मित्रता' निबंध के अनुसार उच्च आकांक्षा वाला चंद्रगुप्त युक्ति और उपाय के लिए किसका मुँह ताकता था?

http://brainly.in/question/42956958

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions