Hindi, asked by sanjaymasih82, 5 hours ago

मित्रता' निबंध के अनुसार घर से निकलने पर युवाओं के सामने पहली कठिनाई क्या आती है ? *​

Answers

Answered by dsk75
2

Answer:

जब एक युवक बाहरी दुनिया में अपनी स्थिति स्थापित करने के लिए अपने घर से बाहर निकलता है, तो उसके सामने सबसे पहली चुनौती एक दोस्त को चुनने की होती है। यदि उसकी स्थिति बहुत अकेली और अजीब न हो तो उसके परिचितों की तीव्रता बढ़ जाती है और कुछ ही दिनों में वह कुछ लोगों से परिचित हो जाता है।

Answered by bijo7979
3

Explanation:

जब कोई युवा पुरुष अपने घर से बाहर निकलकर बाहरी संसार में अपनी स्थिति जमाता है, तब पहली कठिनता उसे मित्र चुनने में पड़ती है। यदि उसकी स्थिति बिल्कुल एकान्त और निराली नहीं रहती तो उसकी जान-पहचान के लोग धड़ाधड़ बढ़ते जाते हैं और थोड़े ही दिनों में कुछ लोगों से उसका हेल-मेल हो जाता है।

Similar questions