'मित्रता' निबंध के अनुसार उच्च आकांक्षा वाला चंद्रगुप्त युक्ति और उपाय के लिए किसका मुँह ताकता था? *
1) विश्वासपात्र मित्र का
2) चाणक्य का
3) बीरबल का
4) साधु का
Answers
Answered by
0
सही उत्तर है...
➲ 2) चाणक्य का
✎... ‘मित्रता’ निबंध के अनुसार उच्च आकांक्षा वाला चंद्रगुप्त युक्ति और उपाय के लिए हमेशा चाणक्य का मुँह ताकता था।
‘मित्रता’ निबंध आचार्य रामचंद्र शुक्ल द्वारा लिखा गया एक निबंध है, जिसमें लेखक ने जीवन में मित्र के महत्व का वर्णन किया है, और मित्र के चुनाव में बरती जाने वाली सावधानियों का वर्णन किया है।
लेखक के अनुसार मित्र अच्छे एवं सच्चे मित्र का चुनाव करने में बेहद सावधानियां बरतनी पड़ती हैं। एक अच्छा और सच्चा मित्र ही जीवन में सही राह दिखा सकता है। किसी गलत मित्र आपको गलत राह पर ले जा सकता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions