(मित्रता पर निबंध) 100 words in hindi
Answers
Answered by
2
Answer:
if it helps mark my answer as brainliest
Explanation:
दोस्ती (Friendship) की उलट दुश्मनी होती है जो धोखे से उपजती है। इसलिए मित्रता में धोखा नही होना चाहिए। दोस्ती का एक गुण वफ़ादारी भी है और दोस्त एक दूसरे के प्रति वफादार होते है। सच्चे और अच्छे मित्र कभी भी एक दूसरे का बुरा नही सोचते है। दोस्ती में अहंकार की कोई भी संभावना नही है। इसलिए मित्रता में अहम का त्याग आवश्यक है। त्याग ही एक ऐसा गुण है जो दोस्ती के रिश्ते को मजबूत करता है।
भारतीय फिल्मों में भी दोस्ती को बहुत बताया जाता है। आपने शोले मूवी में जय और वीरू की कालजयी दोस्ती को जरूर देखा होगा। दोस्ती पर कई फिल्मी गीत भी बन चुके है जिनमें शोले का ही एक गीत “ये दोस्ती, हम नही तोड़ेगे” बहुत मशहूर है। दोस्त बनना आसान है लेकिन दोस्ती निभाना बहुत मुश्किल है। इसलिए जब भी आप किसी के दोस्त बने तो उसे निभाये जरूर।
जिस इंसान का सच्चा मित्र होता है तो वह भाग्यशाली है क्योंकि सच्ची मित्रता खुशनसीब लोगो को प्राप्त होती है। एक सच्चा और अच्छा मित्र आपको अच्छाई की और ले जाता है। एक सच्चा दोस्त आपकी हर सम्भव हर तरह से मदद करता है। सच्ची मित्रता में एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना होती है।
if it helps mark my answer as brainliest
if it helps mark my answer as brainliest
if it helps mark my answer as brainliest
Similar questions