Hindi, asked by kanchansingh882648, 3 months ago

मित्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संदेश लेखन लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
75

Explanation:

__________❁__________

पत्ता:-

तारीख :- 16/03/2021

प्रिय मित्र,

नमस्ते!

तुम्हारे दर पर आने तक बहुत कमजोर होता हूँ.

तुम्हारे दर पर आने तक बहुत कमजोर होता हूँ.मगर दहलीज छू लेते ही मैं कुछ और होता हूँ.''

तुम्हारे दर पर आने तक बहुत कमजोर होता हूँ.मगर दहलीज छू लेते ही मैं कुछ और होता हूँ.'' ''अशोक 'साहिल'जी की ये पंक्तियाँ कितनी अक्षरशः खरी उतरती हैं दोस्ती जैसे पवित्र शब्द और भावना पर .दोस्ती वह भावना है जिसके बगैर यदि मैं कहूं कि एक इन्सान की जिंदगी सिवा तन्हाई के कुछ नहीं है तो शायद अतिश्योक्ति नहीं होगी.ये सत्य है कि एक व्यक्ति जो भावनाएं एक दोस्त के साथ बाँट सकता है वह किसी के साथ नहीं बाँट सकता.दोस्त से वह अपने सुख दुःख बाँट सकता है ,मनोविनोद कर सकता है.सही परामर्श ले सकता है.लगभग सभी कुछ कर सकता है.मित्र की रक्षा ,उन्नति,उत्थान सभी कुछ एक सन्मित्र पर आधारित होते हैं -

''कराविव शरीरस्य नेत्र्योरिव पक्ष्मनी.

तुम्हारी सहेली,

सानिया.

_________❁_________

Answered by meenakrrish693
2

Answer:

दिनांक: समय:

प्रिय मित्र मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

एक बंधन दोस्ती,

पाताल की गहराइयों से गगन की ऊँचाई तक है संपूर्ण ब्रम्हांड जैसा एक बन्धन दोस्ती, आसमाँ आँसू बहाता ओस कहते हैं जिसे धूप बनकर पोंछता एक बंधन दोस्ती, पौधे-सा दिल इठला रहा काँटो-सा कोइ दर्द है आस का संचार करता एक बंधन दोस्ती |

तुम्हारा मित्र

Similar questions