मित्रता विषय पर सचित्र कहानी लिखिए
10 to 15 line only
Answers
Answer:
जीवन में सच्चे दोस्त का होना बहुत जरुरी है, और ऐसे में आप भी सच्चे दोस्त पाना चाहते है, तो सबसे पहले आपको एक खुद सच्चा दोस्त बनना पड़ेगा, तो चलिए कहानी के इस पोस्ट में सच्ची मित्रता पर कहानी बताने जा रहे है, की किस प्रकार एक सच्चे दोस्त होने से जीवन में आने वाली कई परेशानियों का मुकाबला किया जा सकता है. तो चलिए अब इस सच्ची मित्रता की कहानी को जानते है.राम और श्याम दोनो गहरे मित्र थे उनकी इस सच्ची दोस्ती के सभी कायल थे, बचपन से दोनों एक साथ पढ़े लिखे थे दोनों एक ही गाव में रहते थे Ram जिसके पिता व्यापारी थे उनके पास खूब पैसा था इसलिए राम धन दौलत से अमीर था जबकि श्याम जिसके parents एक गरीब किसान थे दिन रात श्याम के माता पिता अपने खेतो में मेहनत करते थे जिसके कारण उनका गुजारा हो पाता था वे किसी तरह भी अपने बेटे श्याम को पढ़ा लिखा रहे थे वे अपने मेहनत पर विश्वास करते थे,
श्याम का दोस्त राम भी बहुत ही मेहनती था उसे तनिक भी अपने पैसो का घमंड नही था जिसके चलते राम और श्याम की आपस में खूब बनती थी श्याम गरीब होने के बावजूद भी राम की हर तरह से help किया करता था और राम भी जरूरत पड़ने पर श्याम की मदद किया करता था
PLEASE MARK ME AS BRAINLIESTS