Biology, asked by maahira17, 10 months ago

मैटास्टेसिस का क्या मतलब है व्याख्या कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
6

मैटास्टेसिस (metastasis) :  

जब कैंसर कोशिकाओं एक ऊतक से दूसरे ऊतक या अंगों में स्थानांतरित होती हैं तो वहां द्वितीयक ट्यूमर बनाती हैं, इस प्रक्रिया को मैटास्टेसिस  कहते हैं। इस प्रक्रिया में कैंसर कोशिकाएं रुधिर के माध्यम से नए स्थानों पर जाकर नए ट्यूमर का निर्माण करती है।  

मैटास्टेसिस (metastasis) दुर्दम अर्बुद (malignant tumors) का सबसे डरावना गुण है। दुर्दम अर्बुद की कोशिकाएं तेजी से विभाजित होती है और वृद्धि करती है और रूधिर तथा अन्य स्थानों में पहुंच जाती है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (मानव स्वास्थ्य और रोग) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14908145#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

प्रसामान्य कोशिका से कैंसर कोशिका किस प्रकार भिन्न है?  

https://brainly.in/question/14923829#

वे कौन सी क्रियाविधि है जिससे एड्स विषाणु संक्रमित व्यक्ति के प्रतिरक्षा तंत्र का ह्रास करता है।  

https://brainly.in/question/14923738#

Answered by sachin62fiy
3

अवरुद्ध कोशिकाएं सक्रियता से विभाजित और वर्धित होती हैं जिससे वे अत्यावश्यक पोशाक के लिए सामान्य कोशिकाओं में स्पर्धा करती हैं और उन्हें पोषक के अभाव में रखती हैं ऐसे अवरुद्ध से उतरी हुई कोशिकाएंरक्त द्वारा दूरदराज स्थल पर पहुंच जाती है और यह भी भी यह पहुंचती है नया विरुद्ध बढ़ाना प्रारंभ कर देती है मेटास्टैसिस कहलाने वाला यह गुण दुर्गम अमरूदों का सबसे खतरनाक गुण है dhanyavad thank you

Similar questions