मृत शेर को देखकर सूरज सिंह ने घोड़े से क्या कहा?
Answers
Answered by
1
Answer:
19वीं सदी का 30वां साल. अंदरूनी शहर की सड़कों को रगड़-रगड़ कर दो दिन तक धोया जाना इशारा दे रहा था कि जिसे इन पर चलना है वो बहुत ही ख़ास है.
लाहौर तब पंजाब के महाराजा रणजीत सिंह की राजधानी था. 19 साल की उम्र में जुलाई साल 1799 में लाहौर पर क़ब्ज़ा करने के बाद अपने नाम 'रणजीत' यानी 'जंग के मैदान में जीत' की लाज रखते हुए गुजरांवाला का ये सिख जाट योद्धा अमृतसर, मुल्तान, दिल्ली, लद्दाख़ और पेशावर तक अपने साम्राज्य को फैला चुका था.
40 वर्ष तक पंजाब पर शासन करने वाले रणजीत सिंह पांव ज़मीन पर रखने के बजाय घुड़सवारी करना ज़्यादा पसंद करते थे.
उनके शाही अस्तबल में 12 हज़ार घोड़े थे और कहा जाता है कि उनमें से कोई भी 20 हज़ार रुपयों से कम क़ीमत में नहीं खरीदा गया था. उनमें से एक हज़ार घोड़े सिर्फ़ महाराजा के लिए थे.
Similar questions