Hindi, asked by aryanmaurya9669, 1 month ago

मिट्टी का गुणधर्म क्या होता है ? हम इस गुणधर्म की रक्षा कैसे कर सकते है ?

plz tell me fast and don't give useless answers ​

Answers

Answered by khwakamohammad
3

Answer:

heres the answer dear

Explanation:

मिट्टी के गुण-धर्म का मतलब है उसमें मौजूद प्राकृतिक और पोषक तत्व, खनिज पदार्थ जो मिट्टी का रंग और स्वरूप निश्चित करती है। ... उपयोग में लाए जा रहे हैं अनेक प्रकार के रासायनिक तत्व, उर्वरक, कीटनाशक, प्लास्टिक निर्मित वस्तुएँ मिट्टी के मूल स्वरूप को नष्ट कर रही हैं जिसका नकरात्मक प्रभाव फसल पर भी पड़ रहा है।

Answered by franktheruler
0

मिट्टी के गुण धर्म का अर्थ है उसमे उपस्थित खनिज पदार्थ , पोषक तत्व तथा पेड़ो की जड़ों को मजबूती से पकड़ रखने की क्षमता

  • मिट्टी के ये सभी गुण उसमे बने रहे इसके लिए हमें यह प्रयत्न करना चाहिए कि मिट्टी प्रदूषित न हो।
  • हमें प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। जो पानी हम मिट्टी को या पेड़ पौधों को देने के लिए प्रयोग में लाया जाता है उस पानी को भी दूषित होने से बचाना चाहिए। मिट्टी के ये गुण हो गए तो हम फसलें कैसे उगाएंगे ? किसान हमारा पेट कैसे भरेंगे ?
  • मृदा की उर्वरता बनी रहे इसलिए हमें उत्तम क्वालिटी की खाद का प्रयोग करना चाहिए।
  • आजकल ऑर्गेनिक खाद का प्रचलन है जिससे मिट्टी में रासायनिक तत्व नहीं जाते । पेड़ो पर डीडीटी का छिड़काव अधिक नहीं करना चाहिए।
  • पेड़ नहीं काटने चाहिए। पेड़ काटने से वातावरण तो प्रदूषित होता ही है, मिट्टी की उर्वरता भी कम हो जाती है।

#SPJ3

Similar questions