मिट्टी की गाड़ी नामक नाटक के रचयिता कौन हैं
Answers
प्रश्न :- मिट्टी की गाड़ी नामक नाटक के रचयिता कौन हैं ?
उतर :- मिट्टी की गाड़ी नामक नाटक के रचयिता राजा शूद्रक हैं l
व्याख्या :-
मृच्छकटिक जो एक संस्कृत का शब्द है, जिसका अर्थ होता है मिट्टी की गाड़ी l मृच्छकटिक नाटक प्रथम शताब्दी में राजा शूद्रक के द्वारा लिखित एक बहुचर्चित नाटक है l इसका उल्लेख स्कन्दपुराण में किया गया है l इस नाटक में उस समय हमारे देश की न्याय व्यवस्था , नगरों की स्थिति , राजा और प्रजा के बीच व्यवहार आदि का वर्णन किया गया है l
यह भी देखें :-
गांव का मन निबंध के रचनाकार कौन है
https://brainly.in/question/41391758
मिट्टी की गाड़ी नामक नाटक के रचयिता कौन हैं :
मिट्टी की गाड़ी नामक नाटक के रचयिता राजा शूद्रक द्वारा लिखा गया है |
मृच्छकटिकम्' का अर्थ है मिट्टी की गाड़ी | यह एक संस्कृत नाटक है | यह मिट्टी की गाड़ी नामक नाटक एक पुराना नाटक है | इन्हें देखकर बाद में सभी कवियों और नाटककारों ने पुरानी परम्पराओं को अपनाया | यह नाटक बाद में बहुत प्रसिद्ध हुआ था | इस नाटक में दो कथाओं का वर्णन किया गया है , एक चारुदत्त की और दूसरी आर्यक की |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/41189450
Ham beta bhuiya ke' kavya sangrah ke rachnakar ka kya nam hai